Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 12:39 PM
सतना जिले में घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर पति-पत्नी ने जहर खा लिया
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर पति-पत्नी ने जहर खा लिया, यह घटना मझगवां थाना क्षेत्र की है। पति और पत्नी दोनों की हालत गंभीर है जिनको सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोडरी के रहने वाले नरेंद्र का अपनी पत्नी राधा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी दोनों ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके कारण दोनों की हालत बिगड़ गई।
तत्काल परिजन उनको लेकर मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार दोनों ने आपस में झगड़ा होने के बाद जहरीला पदार्थ का सेवन किया है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है, मझगवां पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।