Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 12:18 PM
छिंदवाड़ा जिले में तामिया के बोरिया पानी में एक पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी है
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में तामिया के बोरिया पानी में एक पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी है, पुलिस ने आरोपी को परिवारजनों की मदद से गिरफ्तार कर लिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम चिंटू है।
चिंटू ने शराब के नशे में अपनी पत्नी बबीता से विवाद किया और चरित्र संदेह की बात करते हुए उसका गला कुल्हाड़ी से काट दिया। इस घटनाक्रम के बाद साइड में सो रहे आरोपी के जीजा ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी और आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया।
सूचना के बाद देला खारी और तामिया पुलिस मौके पर पहुंच गई थी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आए दिन अपनी पत्नी से विवाद करता था और उसने चरित्र संदेह के कारण बुधवार को इस घटना को अंजाम दे दिया, शराब पीने के बाद आरोपी अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था।