Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Sep, 2024 05:29 PM
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर निगम के द्वारा की जा रही है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर निगम के द्वारा की जा रही है, वहीं आगामी सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर की कान्ह और सरस्वती की नदी के सफाई के साथ ही नदियों के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी लगातार की जा रही है, नगर निगम आयुक्त शिवम् वर्मा के मुताबिक़ नदियों को पुनर्जीवित करने और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान के तहत नदी के किनारे बने करीब 3 हजार मकानों को चिन्हित किया गया है, यहां रहने वाले सभी लोगों को नोटिस जारी करते हुए मकान खली करने के आदेश दिए गए है, निगमायुक्त के मुताबिक़ यहां रहने वाले सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों में शिफ्ट किया जाएगा, उम्मीद है की शहर में मौजूद नदियों के पास बने अवैध मकानों को हटाने की एक बड़ी कार्रवाई जल्द ही देखने को मिल सकती है।