Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Aug, 2024 04:27 PM
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश भर में धूम मची हुई है
इंदौर। (सचिन बहरानी): जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश भर में धूम मची हुई है, इंदौर में भी विभिन्न क्षेत्र में जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इसी को लेकर केंद्रीय जेल इंदौर में भी जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में कलाकारों ने कई रंगारंग प्रस्तुति दी। जिस में नादयोग ग्रुप की रागिनी मख्खर ग्रुप द्वारा जन्माष्टमी पर्व को लेकर विशेष प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।
वहीं जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने विधायक शुक्ला को राखी बांधकर रक्षाबंधन बनाया, इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला ने जेल में केदियो की सुविधा के लिए जेल परिसर में विकास कार्य कराने की बात कही,जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि जेल में जन्माष्टमी पर्व को लेकर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं, जिस में जेल के महिला व पुरुष बंदियों भी भाग लेंगे वहीं जेल में भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।