जसवंत गिल हत्याकांड: गैंगस्टर अर्श डल्ला से इंस्पायर है दोनों खालिस्तानी शूटर्स, पूछताछ में किए बड़े खुलासे

Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2024 01:03 PM

jaswant gill murder case shooters are inspired by gangster arsh dalla

मध्य प्रदेश के डबरा में 7 नवंबर को हुए जसवंत गिल हत्याकांड में कनाडा और खालिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है...

डबरा (भरत रावत) : मध्य प्रदेश के डबरा में 7 नवंबर को हुए जसवंत गिल हत्याकांड में कनाडा और खालिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है। घटना के आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद  डबरा पुलिस 25 दिसबंर को दोनों शूटरों को रिमांड पर लेकर आई है। पुलिस और एएनआई की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बड़े खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि वे गैंगस्टर अर्श डल्ला से इंस्पायर हैं और शूटर अर्श डल्ला गैंग के लिए काम करते हैं। लेकिन आज तक उनकी अर्श डल्ला से मुलाकात नहीं हुई है। जंगी एप के जरिए उससे बात होती है। जिसके माध्यम से ही उन्हें कांटेक्ट दिया जाता था। उन्होंने बताया कि वे अर्श डल्ला के फैन हैं और उन्हें जब भी फोन के जरिए कोई काम कहा जाता वे तत्काल तैयार हो जाते।

जसवंत गिल हत्याकांड में सतपाल द्वारा फंडिंग और लोकल कनेक्शन पर जीता का जुड़ाव तो सामने आया पर अनमोल और नवजोत को कांटेक्ट देना एक पहेली बनी हुई थी। पुलिस पूछताछ में मामले में शूटरों ने बताया कि दोनों शूटर अर्श डल्ला से काफी इंस्पायर है उन्होंने कभी भी मोबाइल में सिम का उपयोग नहीं किया। बातचीत के लिए वह एक सेफ ऐप जंगी का उपयोग करते थे। जहां भी वाई-फाई मिला वही सर्वर से कॉल किया और बातचीत हो गई। बताया जा रहा है कि जसवंत की हत्या की सुपारी भी उन्हें एप पर कॉल के जरिए ही मिली थी उन्हें साधन संसाधन की जानकारी भी एप के माध्यम से ही उपलब्ध हो रही थी। शूटर्स सिर्फ एक नंबर और फोन से ही गैंगस्टर से जुड़े हुए थे फोन आना क्या करना है कैसे करना है सब फोन पर ही जानकारी लगती थी। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए जिस भी चीज की मैसेज के जरिए मांग करते उन्हें तुरंत पेमेंट हो जाती या हथियार या फिर नशे की सामग्री उन्हें एक स्थान पर रखी मिलती थी। मैसेज के माध्यम से उन्हें जानकारी होती थी कि वह सामान वहां रखा है उसे उठा लिया जाए।

बता दें कि डबरा की गोपाल बाग सिटी में 7 नवंबर को शाम 7:30 बजे के लगभग जसवंत गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले के तार उसके रिश्तेदार कनाडा में बैठे सतपाल से जाकर जुड़े। सीसीटीवी से खुलासा हुआ तो पुलिस शूटरों तक पहुंच गई। पंजाब पुलिस ने पंजाब के खरड़ से अर्श डल्ला गैंग के दो शूटर अनमोल प्रीत सिंह और नवजोत को गिरफ्तार कर लिया था। जो डबरा में पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!