Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Dec, 2024 11:45 AM
जबलपुर में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी संतोष चौबे की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है, आपको बता दें कि तीन दिन पहले घर में घुसकर 73 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी पुलिस मामले की जांच कर रही थी। रिटायरमेंट के बाद मृतक संतोष चौबे अपने घर पर रहते थे थोड़ी दूर पर उनके बहू और बेटा रहते हैं। एक नाबालिग ने आदतन अपराधी राजेंद्र कोल को बताया कि संतोष चौबे के पास बहुत पैसा है।
जिसके बाद नाबालिग और आरोपी राजेंद्र समेत पांच आरोपियों ने हत्या की साजिश रची और बुजुर्ग के घर पर कमरा किराए पर लेने का प्लान बनाया इसी साजिश के तहत दो आरोपी संतोष के यहां पर किराए पर कमरा देखने पहुंचे थे ,कमरा देखने के बहाने आरोपी घर में दाखिल हुए जब बुजुर्ग ने कुछ दिनों बाद कमरा किराए पर देने की बात कही तो आरोपी तत्काल कमरा किराए पर देने के लिए कहने लगे बुजुर्ग और आरोपियों के बीच विवाद हो गया।
इसी दौरान आरोपियों ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए थे। पुलिस ने पनागर इलाके से पहले आरोपी राजेंद्र कोल को पकड़ा और उससे जानकारी लेने के बाद एक नाबालिग सहित बाकी के चारों आरोपियों को पकड़ लिया है।