Edited By meena, Updated: 24 Oct, 2024 06:48 PM
दमोह जिले से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई जहां एक पुलिस आरक्षक बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है...
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई जहां एक पुलिस आरक्षक बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस आरक्षक के फोर व्हीलर गाड़ी से 20 पेटी शराब और अलग अलग ठिकानों से 40 पेटी से अधिक अवैध रूप से बरामद की गई है। दमोह एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई नशा विरोधी संगठन की सूचना पर की गई।
दमोह व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कोई खौफ के शराब गांव गांव पहुंच रही है और यह कार्य कोई शराब माफिया नहीं बल्कि ख़ुद पुलिस की वर्दीधारी आरक्षक कर रहा था। देश भक्ति जनसेवा का नारा देने वाले पुलिस आरक्षक अजय यादव ने पुलिस की वर्दी पर वो दाग लगाया जिसने सारे महकमें को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
ये वही पुलिस है जिसकी जिम्मेदारी समाज में अवैध कारोबार और नशा जैसे कृत्यों पर पाबंदी लगाऐ, लेकिन अगर वही जिम्मेदार पुलिस आरक्षक खुद ही अवैध कारोबार में लिप्त होकर नशा का कारोबार करने लगे तो आप इसे क्या कहेगें। जी हां ऐसा ही हुआ है। दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र में जहां रात के अंधेरे में पुलिस आरक्षक अजय यादव अपनी फोर व्हीलर गाड़ी में अवैध रूप से 20 पेटी शराब ले जाते धरा गया। जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़वाया
इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ती सोमवंसी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिस आरक्षक अजय यादव कुम्हारी थाना क्षेत्र में पदस्थ रहा वहां भी उसके ढाबे सहित अलग अलग ठिकानों पर भी पुलिस ने छापा मार कार्यवाही कर करीब 40 पेटी से ज्यादा अवैध शराब बरामद की कुल मिलाकर 60 पेटी से ज्यादा माल अवैध रूप से रखा मिला जिस पर दमोह एसपी श्रुत कीर्ती सोमवंसी ने तल्ख़ लहज़े में कहा ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख़्त कार्यवाही करेगें फ़िलहाल आरक्षक अजय यादव पर एफआई आर दर्ज कराकर निलंबित कर दिया है। श्रुत कीर्ती सोमवंसी ने कहा कि हम प्रयास करेगें ऐसे लोग ना सर्विस में रहें ना आ पाएं जो विभाग को बदनाम करते हैं।