दिनारा थाने में बवाल: भीड़ ने बीमार प्रधान आरक्षक को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस

Edited By meena, Updated: 18 Nov, 2024 01:48 PM

ruckus in dinara police station

शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भीड़ ने बीमार प्रधान आरक्षक रवि मांझी को थाने के बाहर पटक-पटक....

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भीड़ ने बीमार प्रधान आरक्षक रवि मांझी को थाने के बाहर पटक-पटक कर लात-घूंसों से पीटा। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी अपने साथी की मदद नहीं की।

सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दिनारा थाना पुलिस अलगी गांव में हुई चोरी की जांच कर रही थी। थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रवि मांझी, जो हाल ही में ऑपरेशन के बाद ड्यूटी पर लौटे थे, आराम के लिए सोफे पर लेटे थे। तभी वहां भीड़ पहुंची और उनसे सवाल-जवाब करने लगी। बीमार प्रधान आरक्षक ने भीड़ से निवेदन किया कि वह उनकी हालत समझें, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई।

स्थिति बिगड़ने पर भीड़ ने प्रधान आरक्षक को थाने के बाहर खींच लिया और बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान अन्य पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटना पुलिस प्रशासन की विफलता पर एवं पुलिस की साख पर गहरी चोट करती है अगर पुलिस खुद असुरक्षित है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!