Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Nov, 2024 12:16 PM
ग्वालियर जिले में नगर निगम परिषद की आपत्ति के बाद बैजाताल स्थित अवैध चौपाटी को हटा दिया गया है।
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम परिषद की आपत्ति के बाद बैजाताल स्थित अवैध चौपाटी को हटा दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों नगर निगम परिषद में शहर में नगर निगम की जमीन पर संचालित अवैध चौपाटियों पर पार्षदों ने सवाल उठाए थे। इसके बाद नगर निगम परिषद में सर्वसम्मति से बैजाताल के पार्क की भूमि पर संचालित चौपाटी को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
जिसके बाद बुधवार की दोपहर में चौपाटी पर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अतिबल यादव के नेतृत्व में मदाखलत अमले ने लगे ठेले और काउंटरों को हटाने के लिए समझाइश दी गई और निगम परिषद के आदेश का पालन करने के लिए कहा गया। अतिबल यादव का कहना है कि चौपाटी पर सभी 28 दुकानदारों को शहर में बने हॉकर जोन में शिफ्ट किया जाएगा।