'जनता की सेवा के लिए तैयार हूं' निगम मंडलों की नियुक्तियों की अटकलों के बीच सिंधिया समर्थक के बयान से हलचल तेज

Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2026 04:01 PM

amidst speculation about appointments to government corporations and boards ima

मध्यप्रदेश में निगम-मंडल और प्राधिकरणों में नियुक्तियों को लेकर सियासी हलचल तेज होती नजर आ रही है। इसी बीच कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का बड़ा बयान सामने आया है...

भोपाल : मध्यप्रदेश में निगम-मंडल और प्राधिकरणों में नियुक्तियों को लेकर सियासी हलचल तेज होती नजर आ रही है। इसी बीच कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यदि निगम-मंडल में उन्हें मौका मिलता है तो वह पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, आलाकमान की ओर से संपर्क को लेकर पूछे गए सवाल पर वह थोड़ी असहज नजर आईं और सीधे तौर पर कोई स्पष्ट जवाब देने से बचती दिखीं।

दरअसल, प्रदेश में निगम-मंडल प्राधिकरणों में नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं, जिनके जल्द खत्म होने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संकेत दिए थे कि नियुक्तियों की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके बाद से ही भाजपा के कई नेता निगम-मंडल में जगह बनाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो पहली सूची के 12 नाम तय हो चुके हैं।

इसी क्रम में जब इमरती देवी से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार मौका देगी तो यह अच्छी बात होगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्व में उन्हें निगम-मंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार दोबारा जिम्मेदारी सौंपती है तो वह पूरी क्षमता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

वहीं, इस विषय पर मोहन सरकार का रुख जानने के लिए जब कट्टर सिंधिया समर्थक और प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि निगम-मंडल नियुक्तियों का फैसला उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से हाईकमान का विषय है और अंतिम निर्णय वहीं से लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!