SIR प्रक्रिया पर चिंटू चौकसे बेहद उग्र,बोले-वर्ग विशेष वार्डों में BJP ने फर्जी आपत्तियां लगा दी, BJP का क्रूर,नफरती,गंदा चेहरा सबके सामने

Edited By Desh sharma, Updated: 22 Jan, 2026 08:55 PM

chintu chokse attacked the bjp over the sir process

इंदौर में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वोटर लिस्ट को लेकर आपतियों पर  शहर कांग्रेस अध्यक्ष और निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है.

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वोटर लिस्ट को लेकर आपतियों पर  शहर कांग्रेस अध्यक्ष और निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है...चौकसे ने दावा किया है कि इंदौर के मुस्लिम बहुल वार्डों में एक लाख से अधिक फर्जी आपत्तियां भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लगवाई हैं... चौकसे के मुताबिक पूरी मैपिंग प्रक्रिया में एक व्यक्ति का नाम केवल एक ही जगह सुनिश्चित किया गया था, फिर भी कुछ वार्डों में 500 से 1000 तक आपत्तियां एक ही बूथ पर दर्ज कर दी गईं।

BJP का क्रूर, नफरती, गंदा चेहरा सबके सामने -चौकसे

चिंटू चौकसे ने आरोप लगाया कि भाजपा का नफरत भरा चेहरा फिर सामने आ गया है... यह पूरी कवायद एक वर्ग विशेष को परेशान करने के लिए की गई है... उन्होंने कहा कि कई मामलों में बीएलओ को संबंधित व्यक्ति घर पर ही मिलते हैं... लेकिन इसके बाद भी नोटिस थमा दिए जा रहे हैं... जिससे गरीब तबके के लोग दहशत में हैं.. चिंटू चौकसे ने बडा हमला करते हुए कहा कि BJP का क्रूर, नफरती,गंदा और सांप्रदायिक चेहरा सबके सामने है। बीजेपी भाई को भाई से लड़ाने में लगी हुई है और पूरे देश में नफरत फैला रही है।

जातीय उत्पीड़न पर रोक नहीं लगती तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी

कांग्रेस नेता ने प्रशासन पर भी सवाल उठाए और मांग की कि जिन लोगों के नाम पर फर्जी आपत्तियां लगाई गई हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। चौकसे ने चेतावनी दी कि यदि इस “जातीय उत्पीड़न” पर रोक नहीं लगी, तो कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा—“इंदौर सबका है… भारत सबका है, इसे नफरत की राजनीति से नहीं बांटा जा सकता।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!