ग्वालियर में युवती को रुह कंपाने वाली हत्या ,गला रेता, टॉप्स कान फाडकर उतारे, 2 महीने बाद थी शादी, क्षेत्र में सनसनी

Edited By Desh sharma, Updated: 20 Jan, 2026 11:14 PM

daylight murder of a young woman in gwalior creates sensation

ग्वालियर से रौंगटे खड़े करने वाला सनसनखेज मामला सामने आया है।  शहर में दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने एक यवुती की गला रेतकर का हत्या कर दी। जिस  युवती की हत्या की गई उसकी 2 महीने बाद शादी होने वाली थी

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर से रौंगटे खड़े करने वाला सनसनखेज मामला सामने आया है।  शहर में दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने एक यवुती की गला रेतकर का हत्या कर दी। जिस  युवती की हत्या की गई उसकी 2 महीने बाद शादी होने वाली थी और परिजन शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

बेटी निशा की शादी की तैयारी में जुटे हुए थे परिजन

जानकारी के मुताबिक  जनकगंज थाना क्षेत्र की छोटे बाबा की पहाड़ी पर रहने वाले कुशवाहा परिवार की बेटी निशा की शादी की तैयारी में परिजन जुटे हुए थे, 2 महीने बाद बारात आने वाली थी लेकिन, मंगलवार को अज्ञात हत्यारों ने निशा की हत्या कर दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, पुलिस और FSL की टीम को निशा की खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी मिली..पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में आशंका जाहिर की है कि मौत से पहले निशा ने हत्यारों से संघर्ष किया होगा..क्योंकि निशा का गला रेता गया है..उसके चेहरे पर पत्थर से भी हमला किया गया है..

गले से सोने का लॉकेट और कान से सोने के टॉप्स भी कान फाडकर उतारे

हत्यारों ने निशा के गले से सोने का लॉकेट और कान से सोने के टॉप्स भी कान फाडकर उतार लिए.. हत्या की असल वजह सामने नहीं आ सकी.. मृतक निशा के परिजनों का भी कहना है उन्हें किसी पर शक नहीं है..फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम को विवेचना में ले लिया है, आखिर निशा की हत्या लूट के इरादे से की गई या हत्या की कुछ और वजह है। वहीं पुलिस का दावा है कि अंधे कत्ल का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!