Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jan, 2025 07:02 PM
जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट
बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बडोरा क्षेत्र में खेत की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और तीन लोगों ने मिलकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति के साथ लकड़ी और रस्सी से जमकर मारपीट कर दी। जिसमें एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे फिलहाल गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार द्वारा इसकी शिकायत बैतूल बाजार थाने में भी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथूराम भारती उम्र 50 वर्ष निवासी बडोरा बुधवार शाम अपने खेत में गया हुआ था। इसी दौरान उसने वहां पर बाजू के खेत वाले लोगों को अपने खेत में खूंटी लगाते हुए देखा तो बुजुर्ग नाथूराम ने उन्हें मना किया, इसी बात को लेकर दोनों ही पक्ष में विवाद हुआ और विवाद बढ़ते - बढ़ते बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसमें बाजू के खेत वाले तीन लोगों ने मिलकर नाथूराम के साथ लकड़ी और रस्सी से जमकर मारपीट कर दी, जिसमें बुजुर्ग नाथूराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
मारपीट की जानकारी जैसे ही घायल के परिजनों को लगी तो परिजन घायल को गंभीर हालत में प्राइवेट वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है। वही पीड़ित परिवार ने इस पूरी घटना की शिकायत बैतूल बाजार थाने में भी की है। घायल बुजुर्ग को चेहरे, कमर, पैर में गंभीर चोट आई है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल नाथूराम भारती कलेक्टर बंगले पर गार्ड की नौकरी करता है और अपने खाली टाइम में खेती करता है। फिलहाल घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।