Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 01:12 PM
सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है, इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कटरा जंगल की है बताया जा रहा है कि दंपति बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।
इस दौरान गाज की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की पहचान बहादुर सिंह और सुकवरिया के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।