Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Feb, 2025 11:43 AM
![one person died due to wall collapse in harda](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_41_324599048plute-ll.jpg)
हरदा में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खेड़ी महमूदाबाद में गुरुवार की रात को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना रात 10 बजे की है। जब किसान अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था, मवेशी लड़ते हुए अचानक मकान की दीवार से टकरा गए। टक्कर से दीवार गिर गई और किसान मलबे में दब गया था। इस घटना के बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, आपको बता दें कि इस हादसे में 28 साल के मजदूर राजेश की मौत हुई है। राजेश खालवा थाना क्षेत्र के ग्राम दगडकोट का रहने वाला था और पिछले 12 सालों से अपने माता-पिता के साथ रहकर नहलाखेड़ी रोड़ पर राजेंद्र पंवार नाम के व्यक्ति के खेत पर मजदूरी करता था।