Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Feb, 2025 01:47 PM
![young man hit by dumper in neemuch died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_46_492548968lpmsms-ll.jpg)
नीमच में युवक को डंपर ने मारी टक्कर, हुई मौत
नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा - मंदसौर रोड़ पर रविवार की देर रात को दर्दनाक हादसा हुआ है। बाइक सवार युवक को ओवरटेक करते समय डंपर चालक ने चपेट में ले लिया और उसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजेश पिता गणेश राम पाटीदार उम्र 38 वर्ष निवासी ढाकनी तहसील मनासा है।
वह शादी समारोह में गया था, वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद सोमवार को शव परिजनों का सौंपा गया। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है।