Edited By meena, Updated: 09 Feb, 2025 06:06 PM
![3 youths returning after giving exam died in a horrific road accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_49_4446803203-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के तीन युवकों की उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई...
डबरा (भरत रावत) : मध्य प्रदेश के तीन युवकों की उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों युवक डबरा के रावत समाज के थे और उत्तर प्रदेश के इटावा में परीक्षा देकर लौट रहे थे। जहां लौटते वक्त फिरोजाबाद जिले के मख्खनपुर में आज तेज रफ्तार वाहन ने उनकी पल्सर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सचिन रावत (सिमिरिया), पपेन्द्र रावत (बनवारी) और प्रमोद रावत (अरुसी) डबरा की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की गति बहुत तेज थी, जिससे बाइक सवार संभल नहीं सके और सड़क पर गिर गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं परिजनों को हादसे की जानकारी दी। युवकों की यूं असामायिक मौत से गांव में मातम छा गया। वहीं पूरे रावत समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।