Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Feb, 2025 12:49 PM
![road accident in neemuch driver burnt alive](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_46_186228052plhya-ll.jpg)
नीमच में सड़क हादसा, जिंदा जला ड्राइवर
नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले से 30 किलोमीटर दूर निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में आज सुबह 10:30 बजे एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ। जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए हैं, यहां एक ट्रैलर में आगजनी हुई, तो उस में मौजूद चालक अंदर ही फंस गया, और आग की लपटों के बीच जिंदा जल गया।
घटना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, और दमकल की मदद से आगजनी की घटना पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनाक्रम निम्बाहेड़ा में वंडर चौराहे का है, बााइक सवार को बचाने के चक्कर में यह ट्रैलर दुर्घटना का शिकार होने की बात सामने आई है।