Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Feb, 2025 12:35 PM
अलीराजपुर में भीषण सड़क हादसा दो लोगों की मौत
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां पर दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई और दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को अस्पताल भेजा गया। यह घटना अलीराजपुर जिले के आम्बुआ मार्ग पर स्थित राही पेट्रोल पंप के पास की है।
देर रात को यह घटना हुई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।