Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Feb, 2025 07:40 PM
छतरपुर में बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर ने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि ग्राम हमा का रहने वाला 19 वर्षीय अरुण पुत्र भुजबल कुशवाहा किसी काम से छतरपुर आया था। काम निपटाने के बाद जब वह वापिस अपने गांव हमा जा रहा था।
तभी झनझन देवी मंदिर के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अरुण बुरी तरह घायल हो गया था। तथा उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।