BJP को हर मुद्दे पर घेर रहे थे राहुल गांधी, इसलिए उन्हें किया जा रहा है परेशान: पीएल पुनिया

Edited By Devendra Singh, Updated: 17 Jun, 2022 05:44 PM

pl punia alleged bjp of rahul gandhi investigation

पीएल पुनिया ने आरोप लगाया केंद्र की भाजपा सरकार (bjp government) चुनचुन कर विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। राहुल गांधी (rahul gandhi), केंद्र सरकार को हर मुद्दे पर घेर रहे हैं।

जशपुर (योगेश यादव): छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (pl punia) आज जशपुर पहुंचे। उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया (Shivkumar Dahariya) भी थे। पीएल पुनिया (pl punia) ने जशपुर के सोगड़ा स्थित अघोरेश्वर आश्रम पहुंचकर पूजा अर्चना की और गुरुपद संभव बाबा से आशीर्वाद लिया। पीएल पुनिया मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार (central government) पर जमकर हमले किए। 

राहुल गांधी को जानबूझकर किया जा रहा है परेशान: पीएल पुनिया 

पीएल पुनिया ने आरोप लगाया केंद्र की भाजपा सरकार (bjp government) चुनचुन कर विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। राहुल गांधी (rahul gandhi), केंद्र सरकार को हर मुद्दे पर घेर रहे हैं। बेरोजगारी का मामला हो या महंगाई का चाहे चीन द्वारा भारत के जमीन पर कब्जे का मामला हो, हर मामले पर राहुल गांधी, केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार जानबूझ कर राहुल गांधी को परेशान कर रही है। ED ने राहुल गांधी से तीन दिन तक पूछताछ के बाद फिर सोमवार को ऑफिस बुलाया है। 

PunjabKesari

अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बोले पीएल पुनिया 

अग्निपथ (agneepath protest chhattisgarh) को लेकर पूरे देश में विरोध कर रहे छात्रों को लेकर उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं को चार साल रोजगार मिलेगा। लेकिन सुविधा कुछ नहीं। युवाओं की अपेक्षा अनुसार योजना नहीं है। इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। अग्निवीर को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (congress leader manish tiwari) के समर्थन वाले ट्वीट पर उन्होंने कहा कि ये उनका अपना नजरिया है और मैं उससे सहमत नहीं है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!