मुस्लिम शख्स के साथ रहने लगी मां तो बेटे को बंधक बनाकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव! युवक ने वीडियो जारी कर बताई आपबीती

Edited By meena, Updated: 05 Mar, 2025 03:05 PM

pressure to change religion the youth released a video and told his story

मध्य प्रदेश के खंडवा में शर्मनाक घटना सामने आई है...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में शर्मनाक घटना सामने आई है। नाबालिग लड़के को बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बनाया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित ने वीडियो जारी कर पुलिस से गुहार लगाई। हालांकि, पुलिस ने उसे कैद खाने से छुड़वा लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह मामला मोघट थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, पीड़ित की मां राउफ नाम के शख्स के साथ पिछले कई महीनों से रह रही है। ऐसे में वह चाहता था कि उसका बेटा भी धर्म परिवर्तन कर ले। जब नाबालिग ने इनकार कर दिया तो उसके पैरों पर जंजीर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। तीन दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया।

इसी बीच उसने वीडियो बनाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इधर, वीडियो मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और नाबालिग को कैद से छुड़ाया। इस मामले में सीएसपी अभिनव बारंगे ने कहा कि मोघट थाना क्षेत्र से एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया था। जिसमें नाबालिग के साथ कुछ घटना होना बता रहा था। इस मामले की जांच की जा रही है।

पीड़ित बालक के ने पुलिस को बताया कि पैरों पर जंजीर बांधी, थप्पड़ मारे, कमरे में बंद किया घर आने पर मां और रउफ ने पैरों पर जंजीर बांध दी। थप्पड़ मारे और कमरे में बंद कर दिया। दोनों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। रोजा रखने के लिए धमकाया। मैंने मंगलवार सुबह सेठ को फोन किया जिसके यहां मैं मजदूरी करता हूं, उसे पूरी घटना बताई। वह सेठ अपने साथ एक पुलिसवाले को लेकर बताए हुए पते पर आए। उन्होंने मुझे जंजीर काटकर वहां से छुड़वाया। पुलिस ने इस मामले में दो पर केस दर्ज कर लिया है।

मां ने पुलिस से कहा- झगड़ा करता है, इसलिए बांधा पुलिस ने नाबालिग की मां को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि बेटा नशा करता है और आए दिन झगड़े भी करता है। एक-दो बार पुलिस रिपोर्ट भी हो चुकी है। वह पहले भी घर आता रहा है। इसलिए उसे सांकल से बांधकर रखा था। ऐसा कुछ होता तो उसके हाथ में मोबाइल थोड़ी ना देते। पुलिस ने जमानती नोटिस देकर मां को छोड़ दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!