सरपंच चुनाव की मतगणना को लेकर बवाल! ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को बनाया बंधक, छुड़ाने आई पुलिस टीम पर किया पथराव

Edited By meena, Updated: 22 Feb, 2025 01:27 PM

bilaspur chaos over counting of votes for sarpanch elections

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरपंच चुनाव में पुनर्गणना की मांग ठुकराने पर बवाल हो गया...

बिलासपुर (आशीष सिंह) : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरपंच चुनाव में पुनर्गणना की मांग ठुकराने पर बवाल हो गया। जहां लगरा ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को बंधक बना लिया। जब पुलिस आई तो उनपर पथराव कर तीन पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया। पथराव की घटना से चार पुलिस वाहनों क्षति पहुंची है। इस पूरे मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

बता दें कि मोपका चौकी अंतर्गत ग्राम लगरा में गुरुवार को पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ। मतदान के बाद मतगणना हुई जिसमें सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगों चुनाव हार गई। चुनाव हारने के बाद पद्मावती ने पुनर्गणना की मांग की जिसे रिटर्निंग अधिकारी ने ठुकरा दिया। इसके बाद गांव में बवाल मच गया। मतगणना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पोलिंग पार्टी को बंधक बना लिया। हारी हुई सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगो अपने पति और समर्थकों के साथ पोलिंग पार्टी को पुनर्मतगणना करने की बात को लेकर जाने नहीं दे रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

PunjabKesari

पुलिस को देखते ही ग्रामिणों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को चोट लगी और जिस वाहन में पुलिस आई थी वह भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में पुलिस ने गांव के 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए 100 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। देर रात किसी तरह पुलिस ने पोलिंग पार्टी के बाहर निकाला और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया। इसके बाद शुक्रवार को आरोपियों की धरपकड़ शुरू हुई। शाम होते तक सरकंडा पुलिस में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!