देश के सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी से परेशान हुए लोग, बोले- कई बार की शिकायत नहीं हो रही सुनवाई

Edited By meena, Updated: 09 Feb, 2025 06:11 PM

people are troubled by the garbage in indore s green park

इंदौर में धार रोड पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के लोग आज गंदगी से परेशान होकर सड़क पर उतर आए...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में धार रोड पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के लोग आज गंदगी से परेशान होकर सड़क पर उतर आए। ड्रेनेज के पानी और कूड़े कचरे के बीच लोगों ने प्रदर्शन कर इस दौरान रहवासियों ने जागो सरपंच जागो के नारे लगाए। रहवासियों का आरोप है कि कई बार पंचायत और अधिकारियों को शिकायतें कर दी लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ग्रीन पार्क कॉलोनी में पिछले कई दिनों से गंदगी का अंबार लग रहा है। यहां के ड्रेनेज रोज ही उबल रहे हैं।

PunjabKesari

सड़कों की हालत यह है कि गंदगी और बदबू के बीच लोगों को रहना और गुजरना पड़ रहा है। पिछले कई सालों से यहां झाड़ू नहीं लगी है। इससे परेशान रहवासी आज सड़क पर उतर आए ड्रेनेज के पानी और कचरे के बीच रह वासियों ने प्रदर्शन किया रहवासियों ने नारे लगाए कि जागो सरपंच जागो पंचायत के जिम्मेदार किसी ने कोई सुनवाई नहीं की रहवासियों ने रविवार को प्रदर्शन के दौरान कहा कि उन्होंने पूर्व में कई बार लिखित में जनपद पंचायत को शिकायत कर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। दो दो तीन तीन दिन कचरा घर पर रखना पड़ता है और उसके बाद यहां के लोग बाहर फेंक देते हैं। कई बार शिकायत की उसके बाद भी यहां कचरा वाहन नहीं आते हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!