Edited By meena, Updated: 09 Feb, 2025 06:11 PM
![people are troubled by the garbage in indore s green park](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_46_423193673p-ll.jpg)
इंदौर में धार रोड पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के लोग आज गंदगी से परेशान होकर सड़क पर उतर आए...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में धार रोड पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के लोग आज गंदगी से परेशान होकर सड़क पर उतर आए। ड्रेनेज के पानी और कूड़े कचरे के बीच लोगों ने प्रदर्शन कर इस दौरान रहवासियों ने जागो सरपंच जागो के नारे लगाए। रहवासियों का आरोप है कि कई बार पंचायत और अधिकारियों को शिकायतें कर दी लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ग्रीन पार्क कॉलोनी में पिछले कई दिनों से गंदगी का अंबार लग रहा है। यहां के ड्रेनेज रोज ही उबल रहे हैं।
सड़कों की हालत यह है कि गंदगी और बदबू के बीच लोगों को रहना और गुजरना पड़ रहा है। पिछले कई सालों से यहां झाड़ू नहीं लगी है। इससे परेशान रहवासी आज सड़क पर उतर आए ड्रेनेज के पानी और कचरे के बीच रह वासियों ने प्रदर्शन किया रहवासियों ने नारे लगाए कि जागो सरपंच जागो पंचायत के जिम्मेदार किसी ने कोई सुनवाई नहीं की रहवासियों ने रविवार को प्रदर्शन के दौरान कहा कि उन्होंने पूर्व में कई बार लिखित में जनपद पंचायत को शिकायत कर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। दो दो तीन तीन दिन कचरा घर पर रखना पड़ता है और उसके बाद यहां के लोग बाहर फेंक देते हैं। कई बार शिकायत की उसके बाद भी यहां कचरा वाहन नहीं आते हैं।