Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Feb, 2025 12:35 PM
![tiger terror in katni madhya pradesh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_31_360524560lliger-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के कटनी में बाघ की दहशत
कटनी। (संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम जगुआ व आसपास के ग्रामीण पिछले 5 दिनों से बाघ की दस्तक से दहशत में हैं। वहीं ग्राम के ही दो लोगों पर बाघ ने हमला किया है, जिन्हें बरही स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजन मनोज तिवारी ने बताया कि बरही से लगे ग्राम जगुआ में इन दिनों बाघ के मूवमेंट से पूरा ग्राम दहशत में है।
ग्राम में घुसे बाघ ने ग्राम के ही दो लोगों पर हमला किया है। जिनका नाम शिवदत्त तिवारी और दूसरे का नाम रामकिशोर है। ग्राम में घुसे इस बाघ ने खेत जा रहे दोनों व्यक्तियों पर अचानक हमला कर घायल कर दिया। गनीमत रही कि आस पास ग्रामीण लोग मौजूद रहे जिन्होंने बाघ को देख खदेड़ दिया। पिछले पांच दिनों से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को ग्राम में बाघ के मूवमेंट की सूचना देने के बाद भी बाघ को जंगल की तरफ भगाने का भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।