Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Feb, 2025 11:33 AM
![a tiger died due to electrocution in umaria](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_29_254342450skjdzj-ll.jpg)
उमरिया में करंट से एक बाघ की हुई मौत
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पनपथा बफर जोन के जाजागढ़ बीट के आरएफ 394 क्षेत्र में एक बाघ का शव गुरुवार को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुखदास की सीमा पर स्थित भदार नदी किनारे बाघ की मौत अवैध रूप से खेत में बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से हुई है।
शिकारियों ने बाघ की मौत के बाद उसके शव को जमीन के नीचे दबा दिया। यह खुलासा वन विभाग की जांच में हुआ है। टाइगर रिजर्व प्रशासन को सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मौके से बाघ का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।
दो शिकारियों को भी इस मामले में वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम रामचरण कोल और पांडू कोल बताया जा रहा है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।