Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2025 05:49 PM

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, सीबीएन द्वारा मादक पदार्थ निरोधक अभियान के क्रम में खुफिया प्रकोष्ठ जावरा के अधिकारियों की एक निवारक टीम ने राजस्थान के...
नीमच (मूलचंद खींची) : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, सीबीएन द्वारा मादक पदार्थ निरोधक अभियान के क्रम में खुफिया प्रकोष्ठ जावरा के अधिकारियों की एक निवारक टीम ने राजस्थान के काटूंदा मोड़, ग्राम काटूंदा तहसील-बेगुन, जिला-चित्तौड़गढ़ से बनोदा बालाजी की ओर 200 मीटर की दूरी पर बिना नंबर प्लेट की एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को उसके सवार के साथ रोका और 2 पारदर्शी पॉलीथीन बैग में भरे बैगपैक में 2.107 किलोग्राम अफीम पाई गई।
विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद कि गांव अनोपपुरा, तहसील-बेगूं, जिला-चित्तौड़गढ़ का निवासी एक व्यक्ति अपने आस-पास के गांवों से कुछ तस्करों के लिए लगभग 2-2.5 किलोग्राम अफीम की तस्करी करेगा। पी एंड आई सेल जावरा के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और 02.12.2025 की दोपहर को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, वाहन को कटौंदा मोड़, गांव कटौंदा, तहसील-बेगूं, जिला-चित्तौड़गढ़ से बनोड़ा बालाजी की ओर 200 मीटर की दूरी पर रोक दिया गया।

निवारक दल के सतर्क सदस्यों ने वाहन को रोका और रहने वाले को पकड़ लिया। व्यक्ति द्वारा ले जाए जा रहे बैग की गहन तलाशी के परिणामस्वरूप 2.107 किलोग्राम वजन की अफीम बरामद हुई कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद अफीम और उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।