Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Feb, 2025 02:59 PM
![dismissed teacher poured petrol on himself in shivpuri](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_56_081411504libdaa-ll.jpg)
शिवपुरी में बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर डाला पेट्रोल
शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित मानस भवन में शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता दरबार आयोजित किया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे थे। उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। इस दोरान एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
इस दौरान, भूपेन्द्र नामक व्यक्ति मंत्री सिंधिया के पास आया और प्रधानमंत्री आवास दिलाने समेत अपनी शिक्षक की नौकरी को फिर से मांगने आया था। यह घटना स्पष्ट करती है कि जनता दरबार के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ व्यक्ति निराश हो सकते हैं। भूपेंद्र गुप्ता पूर्व में शिक्षक (वर्ग-3) था, लेकिन लगातार दो साल तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उसकी नौकरी समाप्त कर दी गई थी।
भूपेंद्र इससे पहले भी फिजिकल क्षेत्र में पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की कोशिश कर चुका है। प्रशासन ने तब भी समझाकर उसे नीचे उतारा था। प्रशासन का कहना है कि उसकी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है, लेकिन बार-बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना सही नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।