Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Feb, 2025 12:44 PM
राहुल गांधी ने सुनाया फिदेल कास्त्रो का किस्सा
भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर मजेदार अंदाज में एक टिप्पणी की है। राहुल गांधी का कहना है कि ऐसे नेताओं के जाने से उनको फर्क नहीं पड़ता है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने क्यूबा क्रांति के प्रमुख फिदेल कास्त्रो का नाम लिया. उन्होंने बताया कि जिस तरह क्यूबा में तानाशाह के खिलाफ फिदेल कास्त्रो की टीम बनी थी, उसी तरह भारत में उनकी टीम बन रही है। नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने यह बात कही है। इस दौरान राहुल गांधी ने फिदेल कास्त्रो के इंटरव्यू का किस्सा भी सुनाया।
राहुल गांधी ने बताया कि फिदेल कास्त्रो क्यूबा में क्रांति कर रहे थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पत्रकार ने उनका इंटरव्यू लिया. उसने सवाल पूछा कि आप अपनी मैनजमेंट टीम को कैसे चुनते हो, लड़ना कैसे सिखाते हो, क्रांतिकारी विचार कैसे सिखाते हो? तो कास्त्रो ने कहा कि ये मैं थोड़ी न करता हूं, ये तो सामने जो तानाशाह बतिस्ता बैठा हुआ है, वह इन्हें तैयार करता है। जब रिपोर्टर को बात समझ नहीं आई तो कास्त्रो ने समझाया, "मैं लोगों को एकजुट करता हूं, आधे लोगों को वह तानाशाह मार देता है, कुछ भाग जाते हैं और जो बच जाते हैं वो मेरी मैनजमेंट टीम बन जाती है."
भागो भैया, अपने महल बचा लो
राहुल गांधी ने कहा कि यहां भी ऐसा ही हो रहा है। मोदी जी डरा देते हैं तो भाग जाते हैं. मैं उन्हें कहता हूं भागो भैया, महल बचाओ, जान बचाओ, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे तो अपनी मैनजमेंट टीम चाहिए. मैं अपनी टीम को ट्रेनिंग नहीं दे रहा हूं, मोदी जी दे रहे हैं. वह हमारी मदद कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की सफाई हम नहीं कर सकते, ये काम मोदी ही कर सकता है. जब हमारे लोग उस ओर दौड़ रहे होते हैं तो हमारा काम दरवाजा खोलने का होता है, हमें बस सच्चे मैनेजर चाहिए।
पिछले कुछ सालों में कई कांग्रेसी नेता हो चुके हैं भाजपा में शामिल
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। कई नेता तो ऐसे हैं जिन पर सीबीआई और ED की जांच चल रही थी। मध्य प्रदेश में कई सालों बाद कांग्रेस सरकार आई थी। कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए थे और कांग्रेस सरकार गिर गई थी।