Edited By meena, Updated: 21 Jul, 2025 08:43 PM

सावन माह के दूसरे सोमवार आज भगवान श्री महाकाल की सवारी निकाली गई
उज्जैन : सावन माह के दूसरे सोमवार आज भगवान श्री महाकाल की सवारी निकाली गई। भगवान श्री महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में रजत पालकी में और मनमहेश स्वरूप में गजराज पर सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। महाकाल की सवारी में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। खास बात यह रही कि सीएम मोहन बाबा की भक्ति में सराबोर नजर आए और उन्होंने ऐसा डमरू बजाया कि सवारी में शामिल भक्त झूम उठे।
सीएम मोहन ने ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम


ब्रह्मोस मिसाइल का विशेष मुकुट पहने दिखे सीएम मोहन, साथ में लाडली बहना की झलक भी दिखी

जोश नहीं हुआ कम, मंजीरा बजाते हुए खुशी से झूमते दिखे सीएम मोहन


कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय के साथ दिखी जुगलबंदी, सीएम ने मंजीरा और विजयवर्गीय ने बजाया डमरू

भक्ति के साथ बच्चों पर भी लुटाया प्यार, दिखा अनोखा अंदाज

सीएम मोहन यादव ने चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में पालकी के रामघाट पहुंचने पर क्षिप्रा तट पर पूजन-अर्चन किया।

मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री गौतम टेटवाल, कैलाश विजयवर्गीय, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।