Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Feb, 2025 12:25 PM
दतिया में एक व्यक्ति की हत्या का मामला आया सामने
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में साले को जीजा ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह मामला गोरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी का है.
बताया जा रहा है कि साला सुरेंद्र कंजर ने काफी समय पहले अपने एक रिश्तेदार की हत्या कर दी थी. लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी. सुरेंद्र कंजर को कुछ पैसों की जरूरत थी जिसके चलते सोमवार को सुरेंद्र अपने जीजा के पास गया था। जीजा ने कहा था कि पैसे ले जाओ. सुरेंद्र पुरानी दुश्मनी भूल गया लेकिन उसका जीजा आज भी मन में पुरानी दुश्मनी लेकर बैठा था।
फिर मौका देखकर जीजा सुरेश ने परिजनों के साथ मिलकर साले की हत्या कर दी. उन्होंने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और लाश को नहर में बहा दिया. सुरेंद्र के साथ गए पवन कंजर ने परिजनों और पुलिस को हत्या जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।