Edited By meena, Updated: 05 Feb, 2025 06:57 PM
![scindia enquired about the condition of the injured in the gujarat bus accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_53_1331395421-ll.jpg)
गुजरात बस हादसे में घायल हुए लोगों से केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को वीडियो कॉल पर चर्चा की...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुजरात बस हादसे में घायल हुए लोगों से केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को वीडियो कॉल पर चर्चा की। सिंधिया ने सभी घायलों का हालचाल जाना और गुना दौरे पर आकर व्यक्तिगत मुलाकात का आश्वासन दिया है।
भाजपा नेताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर सिंधिया के निर्देश पर घायलों की उनसे वीडियो पर चर्चा कराई। बस हादसे में घायल लोगों ने बताया कि सिंधिया के हस्तक्षेप पर गुजरात सरकार ने उनकी मदद की थी और घायलों को शुरुआत से ही बेहतर उपचार मुहैया कराया गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_49_2548576934.jpg)
सिंधिया ने अस्पताल में भर्ती घायलों से चर्चा की और उन्होंने बताया कि वे किसी तरह की चिंता न करें। जिन लोगों को उच्च उपचार की आवश्यकता होगी, उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जाएगा। इसी बीच सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों के 4 लाख, गंभीर घायलों को एक लाख और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया कराए जाने की जानकारी भी दी है।