Edited By meena, Updated: 21 Feb, 2025 03:29 PM

इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में पैसों के लेन देन में पूर्व सरपंच के साथ महिला और पुरुष ने जमकर मारपीट कर...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में पैसों के लेन देन में पूर्व सरपंच के साथ महिला और पुरुष ने जमकर मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल पूरी घटना इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव की है। जहां पूर्व सरपंच रमेश बोरवाल के साथ कुछ महिला और पुरुषों द्वारा जमकर मारपीट की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने शुक्रवार को बताया कि जमीन की बिक्री के पैसों को लेकर के पूर्व सरपंच के साथ कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसमें पूर्व सरपंच के साथ महिला सहित पुरुषों ने जमकर मारपीट कर दी। वही पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों पर बलवा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।