Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Oct, 2024 07:47 PM
गुना के पुलिस परेड ग्राउंड पर सोमवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना के पुलिस परेड ग्राउंड पर सोमवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला पुलिस बल के अलावा प्रदेशभर में सेवाएं दे चुके पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण किया गया। कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल, नगरपालिका गुना की अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक, एसपी संजीव कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
सभी ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान गुना पुलिस बल में सेवाएं देने के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन भी किया गया। अतिथियों ने वीर शहीदों का स्मरण करते हुए उनके बलिदान को सर्वोच्च बताया।