Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Dec, 2024 11:27 PM
शिवपुरी में एक छात्रा ने किया सुसाइड
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में फिजिकल थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, परिजन तत्काल छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर उसकी मौत हो गई छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें छात्रा ने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है मेरा मन मेरी जिंदगी से भर गया है
मेरे घर वाले या अन्य लोगों पर आरोप नहीं लगाए जाए मैं अपने हाथों से खुदकुशी कर रही हूं। आपको बता दें कि राजू शाक्य घोसीपुरा में रहते थे उनकी तीन बेटी और दो बेटे हैं, राजू कि दूसरे नंबर की बेटी प्राची ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, परिजन तत्काल छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।