Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2024 08:40 PM
इंदौर में एक बार फिर से एक शख्स ने अपनी मौत के बाद कई लोगों को नया जीवनदान दे दिया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक बार फिर से एक शख्स ने अपनी मौत के बाद कई लोगों को नया जीवनदान दे दिया। इसके लिए शहर भी कुछ समय के लिए मानों थम गया हो। लोगों ने भी भरपूर सहयोग करते हुए मानव अंगों के लिए रास्ता दिया।
दरअसल, इंदौर के व्यापारी सुरेंद्र पोरवाल को शैल्बी अस्पताल में इलाज के दौरान ब्रेन डेड घोषित किया गया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने सुरेंद्र पोरवाल की मंशा के अनुसार अंग दान की इच्छा जताई। इसके बाद अंग दान की सभी प्रक्रिया पूरी की गई।
डॉक्टरों ने मृतक के दोनों हाथ, किडनियां, लिवर, आंखें,स्किन निकाली और इसे जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाने के लिए इंदौर में 60 वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया,लिवर को मुंबई भेजा गया है जबकि किडनी,आंखें और हाथ इंदौर में इलाज करवा रहे मरीजों को ट्रांसप्लांट किए जायेंगे। इंदौर शहर ने स्वच्छता के साथ ही अंगदान में भी नंबर वन का मुकाम हासिल कर लिया है। लगातार बढ़ती जागरूकता की वजह से अब तक कई जरूरतमंदों की मदद हुई है और उन्हें नया जीवनदान मिला है।