शिवपुरी में बारिश का कहर, मड़ीखेड़ा डैम के चार गेट खोले, जनजीवन अस्त व्यस्त, अलर्ट जारी
Edited By meena, Updated: 11 Sep, 2024 04:53 PM
शिवपुरी जिले में रात भर से हो तेज बारिश का सिलसिला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है...
शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : शिवपुरी जिले में रात भर से हो तेज बारिश का सिलसिला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। साथ ही नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। तेज बारिश के चलते मड़ीखेड़ा डैम में भी पर्याप्त पानी आ रहा है जिसके चलते आज सुबह 9:00 बजे मणि खेड़ा डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों के नदी नाले और पुल पुलियां उफान पर आ गए हैं जिनमें लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है।
वहीं एक टेंट ले जा रही मेटाडोर नदी में बह गई। जिसे रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश से जिले भर में किसानों की फसलों में नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
उड़द की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। प्रशासन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में और नदी नाले एवं पुल पुलियों के आसपास जाने से लोगों को अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिन नदी नाले और रफ्टों पर पानी का बहाव तेज है और अधिक है उन क्षेत्रों में ग्रामीण जन ना जाए।