Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2025 11:37 AM
कार्मल विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
नरसिंहपुर। (रोहित अरोरा): नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था कार्मेल विद्यालय में देश का 76वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लाह से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ए. के. बाजपेयी (उपप्राचार्य महात्मा गाँधी महाविद्यालय, करेली) का आगमन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य फादर वर्गिस ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।
तदोपरांत विद्यालय के कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, समूह गान, संस्कृत भाषण, हिंदी भाषण, आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख करते हुए जल संरक्षण को भी एक महत्वपूर्ण कर्तव्य बताया।
प्राचार्य फादर वर्गिस ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय के चारों हाउस (रेड, ग्रीन, येलो, ब्लू) में सत्र 2024-25 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रेड हाउस को विजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य फादर वर्गिस ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रदान कीं।