जीतू पटवारी ने बालिका दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, मोहन सरकार से की ये मांग
Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2025 07:34 PM
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की...
भोपाल : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई। मैं बालिकाओं के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं। साथ ही साथ मध्य प्रदेश की भाजपा को अपना वादा याद दिलाया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय दिवस पर आपको याद दिलाना चाहता हूं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से जुड़ी योजनाओं और घोषणाओं को भी तत्काल पूरा करे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जीतू पटवारी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक मासूम बच्ची से लाड लड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई।मैं बालिकाओं के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं!
बता दें कि लड़कियों को सशक्त बनाने और उन्हें उचित अवसर दिए जाने की जरूरत को देखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2008 में हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की ऐलान किया था। यह दिवस बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा पर प्रकाश डालता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है।