Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Oct, 2024 02:57 PM
इन समस्याओं को लेकर लगातार प्रशासन से शिकायत की जा रही थीं
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के नायता मुंडला स्थित अमलतास परिसर के रहवासी लंबे समय से बिजली, पानी, और साफ-सफाई की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन समस्याओं को लेकर लगातार प्रशासन से शिकायत की जा रही थीं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है,जिसके बाद रहवासियों ने अपना एक संगठन बनाकर खुद ही यहां का मेंटेनेंस शुरू कर दिया, जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों को ये बात पता चली तो उन्होंने एक बार फिर से मेंटेनेंस अपने हाथ में लिया लेकिन हालात फिर भी नहीं सुधरे,जिसके बाद रहवासियों ने कांग्रेस नेता दौलत पटेल के साथ मिलकर इस अव्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया।
रहवासियों ने यहां एक घंटे तक धरना दिया और नगर निगम से तत्काल समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है। रहवासियों की चेतावनी और प्रदर्शन के बाद नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रहवासियों की समस्या को सुनने के बाद जल्द ही इसके निराकरण का आश्वासन दिया है।
अधिकारियों का कहना है की नगर निगम पहले यहां का मेंटेनेंस करती थी लेकिन अब रहवासियों ने खुद का संघ बना लिया है ऐसे में अब नगर निगम के कर्मचारी रहवासियों के साथ मिलकर यहां का मेंटेनेंस देखेंगे ताकि किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। रहवासियों ने चेतावनी दी है की अगर जल्द ही नगर निगम ने उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो वे नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे।