Edited By meena, Updated: 08 Nov, 2024 07:19 PM
इंदौर के वार्ड 11 के पार्षद और रहवासी आमने-सामने हो गए। ड्रेनेज लाइन डालने कोलेकर हुए मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के वार्ड 11 के पार्षद और रहवासी आमने-सामने हो गए। ड्रेनेज लाइन डालने कोलेकर हुए मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। इस दौरान पार्षद ने रहवासियों के साथ झूमाझटकी तक कर डाली। इस घटना के बाद भाजपा पार्षद कमल वाघेला धरने पर बैठ गए।
दरअसल भागीरथपुरा के रहवासियों का कहना था कि ड्रेनेज लाइन को घरों के पीछे वाले हिस्से से डाली जाए जबकि पार्षद का कहना था कि ड्रेनेज लाइन घर के सामने वाले हिस्से से डाली जाए, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
रहवासियों का आरोप है कि जब घर के पीछे से जगह है तो नगर निगम घर के समाने खुदाई करके पाइप लाइन को डाल रही है। रहवासियों के विरोध के बाद निगम की टीम ने ड्रेनेज लाइन का काम रोकना पड़ा। वही स्थनीय पार्षद कमल वाघेला ने कुछ लोगों पर विकासकार्य को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर नगर निगम ने उनके घर से सामने ड्रेनेज लाइन डाली तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।