Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Oct, 2024 06:33 PM
रौशनी के पर्व दीपावली को लेकर जहां लोगों में ख़ास उत्साह है तो बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है
इंदौर। (सचिन बहरानी): रौशनी के पर्व दीपावली को लेकर जहां लोगों में ख़ास उत्साह है तो बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है,दीपावाली का पर्व बेहद करीब होने से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए राजबाड़ा सहित अन्य बाजारों में पहुँच रहे हैं। परम्परागत दीपावली में नया ट्रेंड भी साफ दिख रहा है, जहां मिट्टी के दिए की जगह अब मोमबत्तियां देखी जा रही हैं प्रकाश को नए अंदाज में फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बार दिवाली पर रंग-बिरंगी, बिना धुएं वाली, सुगंधित मोमबत्तियां और खास खुशबू वाले दीपकों ने बाजार में धूम मचा रखी है। लोगों के द्वारा इस बार मोमबत्तियां काफी पसंद की जा रही हैं। एक रूपए से लेकर ढाई हजार रूपए तक की मोमबत्ती बाजार में उपलब्ध है,इसके अलावा पानी के दीपक भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
अच्छी ग्राहकी से दुकानदार भी काफी खुश है,दुकानदार ने शनिवार को बताया की इस बार बाजारों में चाइना का माल नहीं है और ग्राहक भी लोकल सामान को ही ख़ास तवज्जों दे रहे हैं फिलहाल दीपावली के बेहद करीब होने से सभी बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।