Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Nov, 2024 06:46 PM
इंदौर जिले में जल्द ही शहरवासियों को डबल डेकर बस की सौगात मिल सकती है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जल्द ही शहरवासियों को डबल डेकर बस की सौगात मिल सकती है, पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल के बाद शहर में डबल डेकर बस का ट्रायल रन शुरू हुआ था। शहर के कई रूट पर इस बस को चलाया गया और जमीनी समस्या को जानने का प्रयास किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया की शहर में बस का ट्रायल किया गया था।
कुछ मामूली समस्या सामने आने के बाद उसका निराकरण भी किया जा चुका है, बाकी सभी जगह पर बस का ट्रायल सफल रहा है ऐसे में जल्द ही बोर्ड बैठक के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा और इसके बाद रूट फाइनल करके शहरवासियों के लिए डबल डेकर बस की सुविधा शुरू की जाएगी। बता दें की मध्यप्रदेश का इंदौर ऐसा पहला शहर होगा जहाँ डबल डेकर बस की सुविधा लोगों को मिलेगी।