Edited By meena, Updated: 25 Oct, 2024 06:15 PM
मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच में पदस्थ पुलिस कर्मी की घर में करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच में पदस्थ पुलिस कर्मी की घर में करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। पूरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन का है। जहां जवाहर जादौन नाम का व्यक्ति क्राइम ब्रांच में पदस्थ है। देर रात ड्यूटी करने के बाद वह घर गया था। वही सुबह ग्यारह साढ़े ग्यारह बजे के आस पास उसके क्षेत्रों में बंधी गाय को वह नहला रहा था, उसी दौरान उसे करंट लग गया। उसे परिवार वाले इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जिसके बाद दूसरे अस्पताल उसे रेफ़र किया गया। जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल DCP राजेश डंडोंतिया ने शुक्रवार को बताया कि करंट लगने से क्राइम ब्रांच के जवान की मौत का मामला सामने आया है। अब कल उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।