इंदौर को मिली 700 करोड़ की स्वास्थ्य सौगात: CM मोहन यादव ने 1450 बेड के नए MY Hospital का किया भूमिपूजन

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Dec, 2025 06:46 PM

major healthcare boost indore cm lays foundation stone of 1450 bed my hospital

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात देते हुए 1450 बेड क्षमता वाले नए महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाय अस्पताल) भवन का भूमिपूजन किया। यह नया अस्पताल भवन करीब 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जाएगा।

इंदौर (सचिन बहरानी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात देते हुए 1450 बेड क्षमता वाले नए महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाय अस्पताल) भवन का भूमिपूजन किया। यह नया अस्पताल भवन करीब 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जाएगा।

PunjabKesari, Indore News, MY Hospital, New MY Hospital, CM Mohan Yadav, Healthcare Development, Hospital Project, 1450 Bed Hospital, Madhya Pradesh Government,

गौरतलब है कि इंदौर का एमवाय अस्पताल भवन वर्षों पुराना हो चुका है और अब बढ़ती आबादी व मरीजों की जरूरतों को देखते हुए नए, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नए भवन के निर्माण से इंदौर और आसपास के जिलों के लाखों मरीजों को बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। नए एमवाय अस्पताल का निर्माण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में किया जाएगा। यह भवन ग्राउंड फ्लोर सहित बहुमंजिला होगा और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। परियोजना में अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग हॉस्टल, ऑडिटोरियम, व्यवस्थित पार्किंग और बाहरी विकास कार्य भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस आधुनिक अस्पताल के बनने से गंभीर और जटिल बीमारियों के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी और मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह परियोजना इंदौर को मेडिकल हब के रूप में और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!