Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Nov, 2024 03:54 PM
इंदौर जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ को लेकर कार्रवाई रहा है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ को लेकर कार्रवाई रहा है। इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक आरोपी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह आरोपी रतलाम जिले से इंदौर में ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने आया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इंदौर डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग्स तस्करी और अवैध नशे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, जहां अवैध नशे को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच भी लगातार कार्रवाई कर रहा है।
इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए रतलाम जिले के रहने वाले आरोपी शादाब खान जिसकी उम्र 27 साल है उसे गिरफ्तार किया है,आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लेकर आया था और कहां पर इसकी डिलीवरी करनी थी। साथ ही पुलिस पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य नेटवर्क की भी पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच डीसीपी राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ी गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपए है।