Edited By meena, Updated: 14 Nov, 2024 05:29 PM
इंदौर में 25 से 29 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी एंड वर्किंग ग्रुप्स की बैठक होने जा रही है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में 25 से 29 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी एंड वर्किंग ग्रुप्स की बैठक होने जा रही है। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश के कई मंत्रीगण शामिल होंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाली इस बैठक की तैयारी का जायजा लेने के लिए भारत सरकार की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट के डायरेक्टर विवेक अग्रवाल इंदौर आए। उन्होंने यहां संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विस्तृत चर्चा की। साथ ही पूरे बैठक स्थल का भ्रमण कर जायजा भी लिया।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए की जाने वाली फंडिंग को रोकने के लिए यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी एंड वर्किंग ग्रुप बनाया गया है। भारत के साथ बेलारूस, चीन, रूस, कजाकिस्तान सहित 9 देश इसके सदस्य हैं। बैठक के लिए विभिन्न देशों के करीब 200 प्रतिनिधि इंदौर आएंगे। बैठक में डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम को लेकर एक्सपर्ट्स चर्चा करेंगे।
बहरहाल बैठक के मद्देनजर इंदौर में अधिकारियों के लिए तमाम बड़े होटलों रूम बुक किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर अतिथियों के पारंपरिक स्वागत से लेकर डेलीगेट्स की मीटिंग, उनके आने जाने, ठहरने, टूर सहित अन्य तमाम तरह की व्यवस्था की जा रही हैं। बैठक में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग से जुड़े बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल है। ऐसे में इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।