Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Aug, 2024 12:12 PM
![road accident in neemuch three people died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_12_10_250617769lipkmu-ll.jpg)
नीमच जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, मिनी ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप में टक्कर मार दी, इस हादसे में पुलिस वाहन के ड्राइवर और पिकअप में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, यह घटना सागरण घाटी के पास की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह पिकअप वाहन को सड़क पर खड़ा देखकर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम उसके पास जाकर रुक गई पुलिस पिकअप सवारों से पूछताछ कर रही थी, तभी पीछे से मिनी ट्रक आया और टक्कर मार दी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसपी अंकित जायसवाल घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_10_506737046pdtaal.jpg)
आपको बता दें की गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है, पुलिस वाहन के ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के बाद रवाना कर दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी नीमच अस्पताल पहुंच गए थे।