Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Oct, 2024 04:00 PM
एक दुकानदार और एक ठेले वाले का विवाद सामने आया है
इंदौर। (सचिन बहरानी): देश भर में दिवाली के त्योहार की धूम है बाज़ार सज चुके हैं, इसी दौरान एक दुकानदार और एक ठेले वाले का विवाद सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की है ,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज किया है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के सर्राफ़ा थाना क्षेत्र के MG रोड़ स्थित बहुरानी साड़ी की दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति की दुकान के बाहर एक ठेला बाला ठेला लगाकर अपना सामान बेच रहा था।
तभी दुकानदार ने विरोध किया और पहले दुकानदार ने ठेले वाले के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं कुछ देर बाद ठेला वाला हाथों में रॉड लेकर उस दुकानदार के पास पहुँचा और उसने रॉड से हमला कर दिया। जिस में दुकानदार घायल हो गया इस पूरे मामले में सराफा थाना प्रभारी सुरेश रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर ठेले वाले युवक को पकड़ लिया है।