Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Dec, 2025 02:24 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के समीप स्थित बिजलपुर इलाके में आज नगर निगम के अमले ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के समीप स्थित बिजलपुर इलाके में आज नगर निगम के अमले ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम की टीम दल-बल के साथ बिजलपुर पहुंची और अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से करीब 40 बाधक निर्माणों को तोड़ा गया।
इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव स्वयं मौके पर मौजूद रहे। ट्रेजर टाउन से बिजलपुर तक सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को हटाया गया।
नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने बताया कि यहां 100 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन कई मकान इस कार्य में बाधा बन रहे थे। नगर निगम द्वारा पूर्व में नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन संबंधित लोगों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया।
इसके बाद आज नगर निगम की टीम ने बाधक निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की। निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि मास्टर प्लान सहित शहर में अन्य सड़क निर्माण कार्यों के लिए भी अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
फिलहाल शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम लगातार सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है।